बच्चों को वितरित हुए स्वेटर

उन्नाव। ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बिछिया में शनिवार को स्वेटर वितरण का आयोजन किया। मुख्य अतिथि पुरवा विधायक अनिल सिंह ने मौजूद बच्चों को स्वेटर देते हुए कहा बच्चे भविष्य के कर्ण धार है। जिनकी जिम्मेदारी गुरुजनो पर है। सभी गुरूजन पूरे मनयोग से बच्चों को शिक्षा दे। जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो विद्यालय मे उपस्थित सभी  बच्चों को स्वेटर वितरित किये गए। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। स्वेटर विरतण के दौरान खण्ड शिक्षा धिकारी एस के मौर्या ब्लॉक प्रमुख पति रामप्रसाद यादव,एडीओ पंचायत रवि शर्मा के अलावा शिक्षकाओं में ललिता, प्रभारी शिक्षिका बेबी अख्तर आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया