बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल लूट पुलिस को दी चुनौती

शुक्लागंज उन्नाव। कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के अंतर्गत राजधानी मार्ग पर बीती रात बाइक सवार लुटेरों ने घात लगाकर मोबाइल लूट की दो घटनाओ को अंजाम दिया। दोनों घटनाएं रात 8 बजे से साढ़े 9 बजे के बीच घटित हुई हैं। राजधानी मार्ग पर सब्ज़ी मंडी के पास से डेढ़ घण्टे के अंतराल में लुटेरों ने एक युवक व एक युवती से मोबाइल छीन भाग निकले। जिसके बाद महिला व युवक ने कोतवाली गंगाघाट पहुँच मोबाइल लूट की शिकायत पुलिस से की है। 
जानकारी के अनुसार कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के आर्य नगर आज़ाद नगर का रहने वाला सलमान पुत्र मो. शकील नगर के राजधानी मार्ग पर सब्ज़ी लेने आए थे। वापस लौटते रविवार रात साढ़े 9 बजे समय पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया और भाग निकले, सलमान ने चिल्लाना शुरू किया और काफी दूर तक दौड़ाने पर भी वह पकड़ में नही आए। जिसके बाद उन्होंने गंगाघाट कोतवाली जाकर पुलिस को अपने साथ हुई मोबाइल लूट की जानकारी दी।
दूसरी ओर कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के शक्ति नगर की रहने बेबी श्रीवास्तव पत्नी राजू श्रीवास्तव बीती रविवार रात 8 बजे राजधानी मार्ग सब्ज़ी मंडी से सब्जी लेने गई थी। वापस लौटते समय पोनी रोड पर विकलांग गेट के पास पीछे से आये बाइक सवार दो लुटेरों ने महिला के हाथ से मोबाइल छीन लिया। महिला ने चिल्लाना शुरू किया लेकिन तब तक बाइक सवार दोनो लुटेरे भाग निकले। महिला ने कोतवाली गंगाघाट पहुँचकर पुलिस को तहरीर देकर अपने साथ हुई मोबाइल लूट की शिकायत की है। पुलिस ने दोनों को आश्वासन देकर भेज दिया है। 


पिकेट से कुछ दूरी पर हुई लूट
लूट की घटना को बाइक सवारों ने पुलिस की नाक के नीचे से अंजाम दिया। पुलिस की पिकेट मिश्रा फिलिंग पेट्रोल पंप के पास मौजूद थी, वही से कुछ दूरी पर बाइक सवार लुटेरों ने  युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया।


Popular posts from this blog

नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया