जनसमस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करें - केशव प्रसाद मौर्य

 


उपमुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकरियों के साथ की बैठक


लखनऊ। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को जनपद कौशाम्बी के कसिया गांव में विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि जो भी परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर लगातार निरीक्षण करते रहें तथा टाइमलाईन फिक्स करते हुये कार्यों को समय से पूर्ण करायें, कहीं पर कोई समस्या हो तो उच्चाधिकारियों को सूचित करें।
उपमुख्यमंत्री ने आज जनपद कौशाम्बी कें कसिया गांव में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सूना तथा उनकी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनाकांक्षाओं व शासन की प्रतिबद्धताओं के अनुरूप जनसमस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जाय। समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।


Popular posts from this blog

नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया