कहाँ फेल हुआ पुलिस का रसूख, असलहे के दम पर हुई लूट

बैंक से पैसा निकाल कर वापस घर आ रहे थे बाप बेटा


बाइक सवार दो युवकों ने दिन दहाड़े दिया घटना को अंजाम।


नवाबगंज उन्नाव। जनपद में आपराधिक तत्वों के हौसलें बुलन्द है। पुलिस सुरक्षा की पोल सहित अपराधी कितने बेखौफ़ हो चले है इसकी तस्वीर बैंक से पैसा निकाल कर वापस आ रहे पीड़ितों के साथ हुई घटना के रूप में  सामने है।
 जहां बीच रास्ते मे दो बाइक सवारों ने बीच राह में पीड़ितों के अनुसार पिस्तौल और चाकू लगा कर उनसे 1 लाख रुपये लूट लिये।
प्राप्त जानकारी अनुसार सोहरामऊ थाना क्षेत्र के जैतीपुर ग्राम के निवासी सुशील कुमार साहू पुत्र महावीर साहू ने बताया कि वह करीब 12.30 बजे के आस पास हरौनी के यूनियन बैंक से अपने खाते से एक लाख रुपये निकाल कर  घर वापस आ रहे थे।
तभी नथई खेडा मार्ग के पास पीछे से स्लेटी रंग की सुपर स्प्लेंडर से आये दो युवकों ने जिसमे एक ने हेल्मेट लगा रखा था दो युवकों ने मेरे पिता को चाकू और मुझे पिस्तौल लगाकर लूट लिया। 
इस मामले में पीड़ित सुशील का कहना है कि मेरे पिता अत्यधिक वृद्ध है जिनपर बदमाशो ने चाकू लगा दिया था और मुझपर पिस्तौल लगाने से डरकर पसीना आ गया और हम लूट का विरोध भी न कर सके। बताया थाने में तहरीर दी है अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है जिसमे से एक युवक मुझे बैंक में दिखाई पड़ा था।


Popular posts from this blog

नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया