राज्य योजना के अन्तर्गत 05 राज्य राजमार्गों के चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण हेतु रू0 21 करोड़ 81 लाख 47 हजार की धनराशि का किया गया आवंटन

लखनऊ। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य योजना अन्तर्गत 5 राज्य राजमार्गों के चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यों हेतु रू0 21 करोड़ 81 लाख 47 हजार की धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। जनपद कासगंज, शाहजहाॅपुर, बलरामपुर व संतकबीरनगर में इन राज्य राजमार्गों पर काम चल रहा है इनकी कुल लागत रू0 02 अरब 58 करोड़ 23 लाख 53 हजार है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-11 द्वारा जारी कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त राज्य योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पुनरीक्षित प्रस्ताव के तहत जनपद जौनपुर में शिवगुलामगंज बसारथपुर-करंजाकला मार्ग के मध्य गोमती नदी पर छुन्छे घाट पर सेतु निर्माण हेतु रू0 10 करोड़ 70 लाख 37 हजार की धनराशि की शासन द्वारा पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में भी आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-10 द्वारा जारी कर दिया गया है। 
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेश में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।


Popular posts from this blog

नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया