स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर से छात्रों ने सीखे परीक्षा के टिप्स
नवाबगंज उन्नाव। आज सोहरामऊ मॉडल पब्लिक विद्यालय सोहरामऊ में छात्रों ने प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा को आईसीटी प्रोजेक्टर क्लास के माध्यम से स्मार्ट क्लास के स्क्रीन पर लाइव देखा।
छात्रों ने प्रोजेक्टर के जरिये सीखा कि परीक्षा के तनाव को कैसे कम किया जा सकता है।
परीक्षा में सफल या असफल हो तो किस प्रकार से अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते शैक्षिक यात्रा को जारी रख सकते है।
अपने माता-पिता शिक्षक एवं गुरुजनों का कैसे सम्मान करना है कैसे हमें अपनी तैयारी पर ध्यान दे।
स्मार्ट क्लास रूम में बैठे छात्रों ने इस तकिनीकी से छात्रों में परीक्षा को लेकर जागरूकता आई और सभी ने स्कोर लाइव देखा।
स्मार्ट क्लास से सुसज्जित प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ में प्रधानाध्यापिका स्नेहिल पांडे, शिक्षक मयंक बाजपाई, रेनू मेहरा एवं न्याय पंचायत समन्वयक विनय शुक्ला आदि उपस्थित थे।
जन्मदिन पर शिक्षिका का छात्रों को भेंट -
छात्र कैसे शिक्षा के प्रति लगातार आकर्षित रहे इसे ध्यान में रखकर प्रधानाध्यापिका ने अपने वेतन से अपने जन्म दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय में मॉडल स्मार्ट क्लास का संचालन प्रारंभ किया था फ़िलहाल छात्र इस प्रोजेक्टर तकिनीकी को लेकर काफी उत्साहित नज़र आये।