उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में व उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में नागरिकता संसोधन अधिनियम के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को किया सम्बोधित

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्या ने आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में व उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होने नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 के बारे में कतिपय लोगों में व्याप्त भ्रातिंयों को दूर करते हुए कहा कि इस अधिनियम से किसी का कोई नुकसान नही है इसमें किसी को परेशान होने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में ना आएं।
      उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने नागरिकता संसोधन अधिनियम-2019 को लागू कर एक अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी बिना किसी भेद भाव के सबके हितों के लिए कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 370 धारा, 35-ए के हटाने का भी बहुत सराहनीय कार्य किया है। उन्होने कहा कि यह अधिनियम बहुत पहले लागू हो जाना चाहिए था। 
      उन्होंने कहा कि भारत सरकार सबके हितों के लिए प्रत्येक क्षेत्र में कार्य कर रही है। कानपुर नगर में विशाल समुदाय को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ - सबका विकास व सबका विश्वास के तहत काम कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार किसानों, नौजवानों, मजदुरों, महिलाओं व समाज में अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के शैक्षिक, सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिये अनेकानेक कल्याणकारी व जनहितकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है कि पात्र लोगों को संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने में उनकी पूरी मदद करें।


Popular posts from this blog

नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया