उत्तरप्रदेश में सेतु निर्माण की दिशा उठाया जा रहा बड़ा कदम

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर बनाये जा रहे हैं पुल


पुलों के निर्माण से लोगों के गन्तव्य स्थल की दूरी हो रही है कम


किसानों को अपने उत्पाद मण्डियों में ले जाने में हो रही है आसानी


लखनऊ। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में उ0प्र0 में जहाॅ एक ओर विभिन्न योजनाओं के तहत सड़कों का जाॅल बिछाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलों के माध्यम से लोगों को अपने गन्तव्य स्थल तक पहुंचने में कम दूरी तय करनी पड़ रही है। 
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उ0प्र0 में 194 दीर्घ सेतुओं का निर्माण कार्य प्रगति में है और 87 सेतुओं को एप्रोच मार्ग पूर्ण कर सामान्य जन को आवागमन हेतु उपलब्ध करा दिया गया है तथा इस वर्ष 46 दीर्घ सेतुओं का निर्माण का कार्य लक्षित है। उ0प्र0 में 304 लघु सेतुओं का निर्माण कार्य प्रगति में है और 157 लघु सेतुओं को पहुंच मार्ग सहित पूर्ण कर लिया गया है तथा वर्ष 2019-20 में 120 लघु सेतुओं का निर्माण लक्षित है।
इसके अतिरिक्त उ0प्र0 में 46 रेल उपरिगामी सेतुओं का निर्माण कार्य प्रगति में है, जिसमें 32 रेल उपरिगामी सेतुओं को पहुंच मार्ग सहित पूर्ण कर लिया गया है और इस वर्ष 28 रेल उपरिगामी सेतुओं का निर्माण लक्षित है। 


Popular posts from this blog

नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया