लोक निर्माण विभाग के 46 प्रमुख जिला मार्गो व अन्य जिला मार्गों को राज्य मार्ग की श्रेणी में किया गया उच्चीकृत परिवर्तित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों और उनकी पहल पर  प्रदेश  की जनता को आवागमन की बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने के दृष्टिकोण से 46 प्रमुख जिला मार्गो व अन्य जिला मार्गों को राज्य मार्ग की श्रेणी में उच्चीकृत में परिवर्तित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आवश्यक आदेश  उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग- 1 द्वारा निर्गत कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री ने बताया की 46 प्रमुख जिला मार्गों/ अन्य जिला मार्गों को राज्यमार्ग  की श्रेणी में उच्चीकृत किए जाने से प्रदेश में पर्यटन, धार्मिक, व औद्योगिक  क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा । किसानो व व्यापारियो सहित प्रदेश की आम जनता को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।


Popular posts from this blog

फेस कवर (मास्क) पहनना हर किसी के लिए अनिवार्य, उल्लंघन करने वाले पर होगी विधिक कार्रवाई- जिलाधिकारी

नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...