लॉक डाउन घोषित होते ही पुलिस सख़्ती का दिखा असर, घरों में रहने को मजबूर हुवे लोग
उन्नाव। कोरोना वायरस के एलर्ट के चलते आज आधिकारिक घोषणा के बाद ज्यादार लोग घरों में रहने को मजबूर दिखे। हालांकि अपील का असर न होते देखकर पुलिस को सख्त रुख अख्तियार करना पड़ा।
लोगो के द्वारा जब नियमों को तोडकर मनमानी दिखाई गई तो पुलिस ने भी कड़ा रुख अपनाया जिससे मनमानी पर उतारू लोगों को वापस घरों की ओर रुख करना पड़ा।
लॉक डाउन की घोषणा होते ही आवश्यक सेवाओ को लेकर लोग मेडिकल स्टोर और घरेलू मेडिकेटेड उत्पाद, व नवरात्रि की सामने खरीदने निकले जिन्हें पुलिस ने जल्द खरीददारी करने को कहते हुवे घरों को जाने की अपील व हिदायत दोनो ही देते रहे।
सीमावर्ती सभी थानों की जिसमे अजगैन, हसनगंज, सोहरामऊ, आदि थाना क्षेत्रों की सीमाएं सील करने के बाद हसनगंज एसडीएम प्रदीप वर्मा, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा, क्षेत्राधिकारी हसनगंज, प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह, अरुण प्रताप सिंह, हसनगंज व उरेश सिंह सोहरामऊ सभी गस्त करते हुवे लोगों से घरों में रहने की अपील करते रहे।