सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख ब्लॉक प्रमुख ने बाटे लंच पैकेट

● कमन्युटी किचन में खाने की गुडवत्ता पर दिया जा रहा बल
● ब्लाक प्रमुख ने आज फिर कम्युनिटी किचन में संभाली रसोई



उन्नाव। विकासखंड मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में स्थापित कम्युनिटी किचन द्वारा निर्मित भोजन के गुणवत्ता की जांच कर लंच पैकेटो को अजगैन थाना पुलिस प्रशासन को समर्पित करने के साथ ही स्वयं भी क्षेत्र के जरूरतमंदों को वितरित किया।


https://youtu.be/lU5WXoT2BKg


ब्लाक प्रमुख
 इसके साथ ही  विकासखंड परिसर के सामने से गुजरने वाले जरूरतमंदों को ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के मानक के अनुरूप वितरित किया वहीं विकासखंड मुख्यालय के सभागार में स्थापित अनाज बैंक में शाहपुर प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह एवं बल्लू खेड़ा निवासी आदित्य चौहान द्वारा दान दिए गए अनाज को प्राप्त कर जमा कराया तथा सभागार में स्थापित अनाज बैंक के बेहतर रखरखाव के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए साफ सफाई का जायजा लिया।
ब्लॉक प्रमुख  अरुण सिंह ने सहयोगियों तथा कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए विकासखंड मुख्यालय के द्वारा चलाए जा रहे कंट्रोल रूम के माध्यम से विभिन्न ग्राम सभाओं में बाहर से आने वाले लोगों के रखरखाव का भी जायजा लिया।
 सभी सचिवों के एवं ग्राम प्रधानों के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगों के रखरखाव की विस्तृत चर्चा के दौरान विभिन्न विद्यालयों में ठहरे लोगों की जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ्य विभाग को भेजा । 
सभी ग्राम सभाओं में ब्लीचिंग पाउडर एवं दवाई के छिड़काव व  विद्यालय परिसरों में साफ सफाई के निर्देश दिये। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी गांवों में जरूरतमंदों को भोजन एवं अन्य जरूरत की सामग्रियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय विकासखंड में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये।
 वहीं ग्राम सभाओं में जारी सब्जी दूध परचून एवं फल विक्रेताओं जिनके पास जारी किए गए हैं उनके मूल्य की सूची एवं जनता के प्रति उनके व्यवहार  ग्राम सभा में भ्रमण कर वितरित एवं विकृय करने के लिए निगरानी करने के भी निर्देश सभी ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को दिए गए ।


Popular posts from this blog

नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया