विकासखंड मुख्यालय परिसर के साथ समस्त गांवो में कराया जा रहा सैनिटाइजेशन का कार्य: ब्लॉक प्रमुख

 


उन्नाव। जिले के नवाबगंज ब्लाक के युवा ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी की प्रेरणा से एवं जनपद के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के कुशल निर्देशन में विकासखंड के समस्त 75 ग्राम सभाओं में सैनिटाइज की व्यवस्था एवं ब्लीचिंग पाउडर व दवा छिड़काव की व्यवस्था विकासखंड स्तर से सुनिश्चित कराई है। इस व्यवस्था का शुभारम्भ ब्लाक मुख्यालय स्थित कार्यालय को खुद पूर्णतया सैनिटाइज करके  किया।
आज जब सम्पूर्ण देश कोरोना जैसी महामारी से फाइट कर रहा है पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है। इस संकट की घड़ी में नवाबगंज के युवा तेजतर्रार ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह विकासखंड में निरंतर निगरानी रखे हुए हैं विकासखंड में कोई भूखा न सोये इसके लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
ब्लाक प्रमुख ने व्यक्तिगत बातचीत में बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिल्क प्रेरणा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत जी के कुशल नेतृत्व तथा जिला प्रशासन के  निर्देशन में विकासखंड नवाबगंज के सभी गांवों में दवाई का छिड़काव कार्य लगातार कराया जा रहा है तथा नगर पंचायत के सहयोग से विकासखंड मुख्यालय परिसर को भी सैनिटाइज किया गया है, वही लॉक डाउन का पूर्ण पालन करते हुए विकासखंड परिसर में बने कम्यूनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को लंच पैकेट भी पहुंचाए जा रहे हैं।
वही ब्लॉक प्रमुख श्री सिंह ने सभी सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा  व्यवस्था में लगे वह सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं जिनके सहयोग से यह कार्य सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा देश कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है  और इस विपत्ति के समय मे विकासखंड के समस्त कर्मचारी एक परिवार के रूप में पूरे क्ष्रेत्र की सेवा कर रहे हैं। 
वही "कोई भूखा न सोये" मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह द्वारा लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करते हुए विकासखंड मुख्यालय परिसर में स्थित कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंदो को लंच पैकेट भी पहुंचाए जा रहे हैं। 
तथा खाद्यान्न एवं जरूरत की सभी योजनाएं क्रियान्वित हैं ।


Popular posts from this blog

नवाबगंज ब्लाक परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं0 अटल बिहारी बाजपेई की मनाई गयी पुण्यतिथि

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में बोले बीएसए, शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें...

स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे श्रमिको को तीन दिनों के लिये नवोदय विद्यालय में क़वारन्टीन किया गया